भजन गायक शीतल पांडे 3 नवम्बर को आगूंचा में
बुधवार, 2 नवंबर 2022
आगूचा @गोपाल उज्जैनिया|| श्री श्याम कीर्तन बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव के उपलक्ष में 3-11-2022 गुरुवार को आयोजित होगा। भव्य भजन संध्या उत्सव स्थल रुद्र मैरिज गार्डन बस स्टैंड आगूचा में आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ज्योत दर्शन पुष्प वर्षा के साथ-साथ इत्र वर्षा भी होगी जिसमें अंतर्राष्ट्रीय कलाकार शीतल पांडे दिल्ली आकृति मिश्रा भीलवाड़ा अखिलेश दाधीच हुरडा सुगना जांगिड़ विजयनगर आक्शी नागर गुलाबपुरा के द्वारा बाबा के भजनों को रिझाएगे।