-->
राज्य पुरस्कार जांच शिविर के लिए 60 स्काउट गाइड शाहपुरा से रवाना

राज्य पुरस्कार जांच शिविर के लिए 60 स्काउट गाइड शाहपुरा से रवाना

 


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी 

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड संघ के राज्य पुरस्कार जांच शिविर के लिए बुधवार को शाहपुरा से 60 स्काउट गाइड का दल शिविर में भाग लेने के लिए रवाना हुआ है। दल को आज सुबह रामनिवास धाम परिसर से रवाना किया गया। 

स्थानीय संघ शाहपुरा की सचिव उर्मिला पाराशर ने बताया कि सत्र 2022-23 में शाहपुरा से 60 सदस्यों का दल आज रवाना हुआ। इनको सबको यहां पर प्रशिक्षित किया गया है। अब राज्य जांच शिविर में इनका परीक्षण होगा। 

प्रभारी नवनीत सिंह राणावत ने बताया कि स्थानीय संघ शाहपुरा से पहली बार केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुरा से 7 रोवर राज्य पुरस्कार जांच शिविर के लिए मंडल प्रशिक्षण केंद्र पुष्कर घाटी अजमेर के लिए तथा 22 स्काउट व 26 गाइड तथा दो रेंजर ग्रामोत्थान केंद्र चित्तौड़ रोड भीलवाड़ा में आयोजित होने जा रहे हैं, में भाग लेगें।

बुधवार को सुबह मंडल संस्था प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर लाल धाकड,़ प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड रीटा धोबी ने स्काउट गाइड को आशीर्वाद देकर आज प्रातः प्रभारी नवनीत सिंह राणावत व स्थानीय संघ सचिव उर्मिला पाराशर के नेतृत्व में स्काउट गाइड में रोवर को रवाना किया। इस शिविर में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तहनाल गेट शाहपुरा, केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरडा बावरियान, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनोतिया, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढिकोला के स्काउट गाइड सम्मिलित है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article