भाविप शाखा भोजरास व लायंस क्लब भीलवाड़ा के तत्वावधान में नेत्र जाँच व लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित!
बुधवार, 2 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद शाखा भोजरास व लायंस क्लब भीलवाड़ा के संयुक्त तत्त्वावधान में रूपाहेली कलां में नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन मां भारती व युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर तिलक लगाकर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
शिविर में 89 रोगियों के नेत्रों की जांच की गई जिसमें से 23 रोगियों को शल्य चिकित्सा हेतु चयनित किया गया !
सभी की शल्य चिकित्सा नि:शुल्क की जाएगी, उक्त
शिविर रूपाहेली के मूल निवासी स्वर्गीय चांदमल जागेटिया की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया ! इस दौरान जागेटिया परिवार के हरिश्चंद्र, कमलेश जागेटीया, विष्णु , महेश , सुमित , शांतिलाल जागेटिया, रमेश पारीक, आदि मौजूद थे!
लायंस आई हॉस्पिटल के राजेंद्र प्रसाद बल्दवा ने नेत्रदान करने पर जोर देकर कहा कि एक जोड़ा नेत्रदान दो व्यक्तियों की जीवन में रोशनी भर सकता है , भाविप शाखा गुलाबपुरा के प्रांतीय संयोजक (भोजरास शाखा प्रभारी ) केडी मिश्रा , प्रांतीय संयोजक किशोर राजपाल, पूर्व सचिव अशोक अजमेरा , भंवरलाल टेलर, दुर्गा प्रसाद मालपानी, ओम प्रकाश सोलंकी व अभिमन्यु सिंह इत्यादि परिषद सदस्य मौजूद थे। शिविर के प्रति ग्राम वासियों का रुझान देखते हुए भारत विकास परिषद भोजरास शाखा द्वारा जागेटिया परिवार के सहयोग से आसपास के गांवो के निवासियों की सेवा में समर्पित प्रतिवर्ष इस प्रकार के शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया।