3 किलो गांजा सहित एक गिरफ्तार तथा बाइक सवार से 500 ग्राम अफीम जप्त
बुधवार, 2 नवंबर 2022
राशमी (चित्तौड़गढ़) संवाददाता कैलाश चन्द्र सेरसिया। राशमी ना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक व्यक्ति को 3 किलो गांजे सहित गिरफ्तार किया। वहीं दूसरे मामले में बाइक सवार को 500 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया। अभियान के तहत थानाधिकारी प्रेम सिंह ने एक टीम का गठन किया। टीम ने डिण्डोली में अस्पताल के सामने पहुंच नाकाबंदी की। इस दौरान डिण्डोली गांव की ओर से एक प्रौढ़ अपने हाथ में प्लास्टिक का कट्टा लेकर पैदल आता दिखाई दिया। जो पुलिस को देख वापस घूम कर गांव की ओर जाने लगा। जिसे रोककर तलाशी ली गई तो कट्टे में 3 किलो गांजा मिला। पुलिस ने आरोपी भेरूलाल पुत्र शंकर लाल शर्मा निवासी डिण्डोली को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। वही दूसरे मामले में पुलिस जाब्ता गस्त करता हुआ बाईपास रोड की ओर पहुंचा। इस दौरान एक बाइक आती दिखाई दी। जिसे रोककर तलाशी ली तो 500 ग्राम अफीम मिली। पुलिस ने आरोपी बाइक चालक जगदीश पुत्र उदयराम जाट निवासी आरनी को गिरफ्तार कर लिया।
कार्रवाई में यह थे शामिल:- थानाधिकारी प्रेम सिंह,सहायक उप निरीक्षक शम्भू लाल,हेड कांस्टेबल जगदीश चंद्र,कांस्टेबल रामचंद्र,नरेश मीणा,रविंद्र यादव,रामकिशन,वाहन चालक राकेश कुमार शामिल थे।