-->
राष्ट्रीय किसान दिवस पर ग्राम बराटीया में आयोजित रक्तदान शिविर में 61 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ!

राष्ट्रीय किसान दिवस पर ग्राम बराटीया में आयोजित रक्तदान शिविर में 61 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम बराटीया में किसान दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 61 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ! रक्तदान शिविर बजरंग मंडल व जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के संयुक्त तत्वाधान में शहीदे आजम भगत सिंह ,स्वामी विवेकानंद सहित देश के महापुरुषों के समक्ष रक्तदान परिणीता राजेंद्र माहेश्वरी, उपसरपंच कुलदीप सिंह राठौड़ महावीर गुर्जर, जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के मुकेश पुरी, हेमराज जाट ने दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया ।
शिविर में भारत माता की जय एवं जय जय रक्त वीर के नारे गूंजे।
बजरंग मंडल बराटिया एवं जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बराटिया विद्यालय में रक्तदान शिविर में 61 यूनिट रक्त संग्रह भीलवाड़ा के रामस्नेही चिकित्सालय की टीम द्वारा रक्त संग्रह किया गया।  पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, पूर्व उपप्रधान हस्तीमल चौधरी, पूर्व सरपंच नारायण गुर्जर ,समाजसेवी गजमल गुर्जर  ,ओम प्रकाश गुर्जर  शिविर में पहुंचकर रक्त वीरों  का उत्साहवर्धन किया एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए सभी पधादिकारियों का इस पुनीत कार्य मैं सहयोग एवं समर्पण के लिए व ग्रामीण अंचलों में रक्तदान के प्रति जनजागृति फैलाने के लिए धन्यवाद का आभार प्रकट करते हुए इस अनुकरणीय सेवा में युवा साथियों से जुड़ने की अपील की।
पुखराज  गुर्जर ,बर्मा लाल गुर्जर ,राजवीर सिंह ,प्रह्लाद माली प्रह्लाद  बालापुरा  ,लाला राम गुर्जर, अशोक वैष्णव,भंवर गुर्जर ,गहरी लाल खाती  ,महादेव माली ,मुकेश गुर्जर  ,जीवराज  गुर्जर ,लक्ष्मण सिंह राठौड़ ,धर्मी चद गुर्जर  ,बीरम गुर्जर बजरंग सिंह ,भागचंद गुर्जर आदि युवा साथियों ने सेवाएं दी ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article