-->
पालिका चेयरमैन काल्या ने पुराना जोरावरपुरा से मिडवे तक निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया

पालिका चेयरमैन काल्या ने पुराना जोरावरपुरा से मिडवे तक निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने  पुराना जोरापुरा से एनएच 79 मिडवे पुलिस चौकी के पास  तक बन रहे, डामरीकरण रोड का निरीक्षण करते किया एवं ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए! इस दौरान पार्षद सलाम भाई, गुड्डू भाई, सुखदेव  भांबी,सीपी चौधरी, चंद्र प्रकाश चौधरी,भरत कीर,राजू जाट, भंवर लाल सेन, कैलाश  गुर्जर ,नौसर कीर, बलदेव गुर्जर, मौजूद थे! पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने बताया कि  शहर के विभिन्न वार्डों में बिना भेदभाव विकास कार्य किये जा रहे है एवं कहा कि पुराने जोरापुरा से देवनारायण मंदिर से होते हुए रेलवे अंडरब्रिज तक डामरीकरण रोड व पुराना जोरापुरा तेजाजी महाराज मंदिर से लेकर स्वास्तिक टाइल्स तक रोड बहुत जल्द शुरू किए जाएंगे। वार्ड वासियों के साथ बैठकर हर छोटी-बड़ी समस्याओं पर चर्चा की पालिका चेयरमैन सुमित  काल्या वार्ड वासियों को हर समस्या के समाधान का भरोसा दिया, वही लोगों ने चेयरमैन का आभार जताया! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article