भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता रवाना
मंगलवार, 6 दिसंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मंगलवार को गाड़ियों के काफिले के साथ रवाना हुए।पूर्व जिला प्रमुख इंजी. कन्हैया लाल धाकड़ एवं पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने बिजौलियां कांग्रेस कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर कार्यकर्ताओं को रवाना किया।वहीं पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय के नेतृत्व में सलावटिया से 5 बसों और 53 कारों में 500 से अधिक कार्यकर्ता भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए निकले।