नवोदय विधालय हुरडा की कैडेट लेगी राजपथ की परेड़ में हिस्सा!
रविवार, 1 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा नवोदय विद्यालय की कैडेट लेगी दिल्ली राजपथ की परेड में हिस्सा! जवाहर नवोदय विद्यालय की जूनियर विंग की कैडेट निर्मल ढोली का चयन 2023 में नई दिल्ली में होने वाली परेड में हुआ, विद्यालय के एनसीसी अधिकारी थर्ड अफसर जसराज बालोटिया ने बताया कि कैडेट का चयन करीब 5 कैम्प में भाग लेने के बाद हुआ है । राजस्थान से जाने वाले 7 जूनियर विंग कैडेट्स में से एक इस विद्यालय से है। गौरतलब है कि इस विद्यालय से हर साल एक कैडेट गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने जाते है।
इस अवसर पर विद्यालय की यूनिट 5राज इंडेप कम्पनी के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल तजेंद्र शर्मा व विद्यालय के प्राचार्य सत्येन्द्र गुप्ता ने उसे शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की!