भैसरोड़गढ रावतभाटा में जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी जी की जयंती मनाई गई!
रविवार, 22 जनवरी 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी विकास परिषद भैसरोड़गढ़ तह. रावतभाटा जिला चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में वैष्णव बैरागी समाज के आराध्य देव स्वामी श्री रामानंदाचार्य जी की जयंती विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के वैष्णव मुंबई व बेगूं विधायक राजेन्द्र सिंह विधूड़ी के मुख्य आतिथ्य में मनाई गई ! कार्यक्रम में अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी स्व साधु श्री सीताराम दास बैरागी अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर बैरागी बिजौलियां भी शरीक़ हुऐ !कार्यक्रम में वैष्णव समाज के सैकड़ों लोग स्वामी श्री रामानंदाचार्य जी के जुलूस में शामिल हुए थे ! इस अवसर पर विधायक राजेन्द्र सिंह विधूड़ी ने सदैव वैष्णव बैरागी समाज के सुख दुख में साथ खड़े रहने की बात कही तथा समाज की सबसे बड़ी ज्वलंत समस्या डोली भूमि पर पुजारियों के नाम पुनः दर्ज करने के लिए विधानसभा में अपने प्रश्न में शामिल करने का आश्वासन दिया तथा एक अनाथ बच्ची के परवरिश के लिए 51000 रुपए की आर्थिक सहयोग व समाज के ही एक विकलांग जन को इलेकट्रोनिक स्कूटी देने की घोषणा की ! घोषणा की कड़ी में चार चांद लगाने के लिए वैष्णव बैरागी समाज के लिए छात्रावास की जमीन आवंटित कर सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 11 लाख रुपए अपने विधायक कोष से सहायता राशि देने की घोषणा कर तुरंत प्रभाव से समाज जन से आग्रह किया कि शीघ्र अतिशीघ्र जमीन के लिए प्रपोजल तैयार कर कलेक्टर व एसडीएम को हाथों हाथ फोन पर बात कर जमीन आवंटित करवाने की बात कही ! इस पर वैष्णव समाज ने विधायक विधूड़ी का आभार प्रकट किया ! वैष्णव बैरागी समाज के भामाशाह राधेश्याम लांबाखोह व ललित बैरागी बेगूं ने प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा आर के वैष्णव (राष्ट्रीय अध्यक्ष), गोपाल वैष्णव (युवा संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष) अहमदाबाद व समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों ने रावतभाटा की ओमप्रकाश वैष्णव की टीम को पहली बार इस प्रकार के आयोजन को सफलता पूर्वक करने के लिए आभार प्रकट किया तथा सदैव इस प्रकार के आयोजन करवाने के लिए समाज को प्रेरित किया व विकास परिषद सदेव तन मन धन से कंधे से कंधा मिलाकर समाज बंधुओं के साथ सुख दुख में खड़े रहने का आश्वासन दिया ! कार्यक्रम में सभी अतिथियों स्वागत किया गया !कार्यक्रम में राजेश कामा, वीरेंद्र बड़वा, राकेश वैष्णव इंद्रपुरा व राजेश कुमार बैरागी तहसील अध्यक्ष बिजौलियां व सैकड़ों की संख्या में समाज बंधु मौजुद रहें !