-->
चित्तौड़गढ़: "जार" का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित

चित्तौड़गढ़: "जार" का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित



जिला मुख्यालय पर श्रीनाथ गार्डन में जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान "जार" की ओर से जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया.


राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया

जिला मुख्यालय पर श्रीनाथ गार्डन में जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान "जार" की ओर से रविवार को जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में जार के प्रदेशाध्यक्ष श्री हरिवल्लभ मेघवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की प्रदेशाध्यक्ष का माला और साफा पहनाकर स्थानीय पत्रकार साथियों ने स्वागत किया । कार्यक्रम में NUJI के राष्ट्रीय प्रतिनिधि श्री रिछपाल पारिक, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ललित मेहरा, प्रदेश सचिव श्री लोकेश शर्मा, जिलाध्यक्ष श्री रमेश नाथ योगी सहित जिले भर से आए पत्रकार उपस्थित रहें ।

प्रदेशाध्यक्ष ने पत्रकारों को आए दिन होने वाली परेशानियां उजागर करते हुए उनसे निपटने के तरीके भी बताए। उन्होंने पत्रकारों से हमेशा अपनी लेखनी से अंतिम व्यक्ति तक के काम आने की बात कही,उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। श्री मेघवाल ने राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों को दी जाने वाली सुविधाएं और आगामी बजट में पत्रकारों के लिए संभावित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों ने पत्रकारिता में आने वाली समस्याओं को भी उजागर किया। पत्रकारों के लिए भूखंड आवंटन में आ रही दुविधा, उसके लिए प्रयास करके दूर करने की बात कही। इसके अलावा सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए दी जा रही योजनाओं में जो वंचित हैं, उन्हें भी योजनाओं का लाभ मिल सके. उसके लिए भी मिलकर प्रयास करने को कहा ।


कुशाल के कालबेलिया नृत्य ने किया आकर्षित 

कार्यक्रम मे कक्षा 8 के छात्र कुशाल सिंह ने प्रसिद्ध कालबेलिया नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी, अतिथियों और पत्रकार साथियों ने कलाकार का उत्साहवर्धन किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article