देवभूमि मालासेरी डूंगरी में प्रधानमंत्री मोदी की सभा में जाने संबधी भाजपा की तैयारी बैठक आयोजित
बुधवार, 25 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालासेरी में होने वाली जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने.एवं संसाधनों तैयारी निमित्त,भाजपा ग्रामीण एवं नगर मंडल सहित धार्मिक सामाजिक संगठनों की बैठक खेड़ा चौसला देवनारायण मंदिर पर भाजपा प्रदेश के नेता धनराज गुर्जर की अध्यक्षता,जिले के पदाधिकारियों एवं कार्यक्रम संयोजको की आतिथ्य में संपन्न हुई।बैठक में
भाजपा नेता धनराज गुर्जर ने कहा की,अति उत्साही मेवाड़ धरा की देवभूमि,चहु ओर से राष्ट्रपुरुष नरेंद्र मोदी के स्वागत में, अभिनंदन हेतु उत्सुक पलक पावडे बिछा कर खड़ी है।
गुर्जर ने कहा यह हमारा सौभाग्य है की,इस युग के युगपुरुष नरेंद्र मोदी हमारे अतिथि बनकर देव भूमि पर आ रहे हैं और राजस्थान की मेवाड़ धरा को उनके आतिथ्यय का अवसर मिल रहा है।अतः पीले चावल बाट कर सभी को आमन्त्रित करे।
गुर्जर ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवनारायण प्राकट्य स्थल पर आना जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होना उनके धार्मिक सांस्कृतिक राष्ट्रवाद तथा पंचनिष्ठाओ के प्रति, विचारधारा को दर्शाता है। भाजपा पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर युवाओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा कर। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा से जुड़ने का आह्वान किया।
पूर्व राष्ट्रिय कार्यकारिणी सदस्य करतार सिंह राठौड़ ने बताया की देवनारायण भगवान की 1111 जयंती पर प्रधानमन्त्री का आना, और यह गौरवमयी देव नारायण का कार्यक्रम की सम्पूर्ण विश्व में प्रसारण धर्म की महत्ता देखेंगा। पूर्व मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की भी मालासेरी देव स्थान के प्रति बेहद श्रद्धा रही है।
मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा ने बताया कि ग़ुलाबपुरा शहर से बसों व चार पहिया वाहन,दो पहिया वाहन से दो हजार से भी ज्यादा की संख्या में भक्त मालासेरी पहुचेंगे!
बैठक में ग़ुलाबपुरा शहर मण्डल अध्यक्ष हरीश शर्मा व् हुरड़ा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सांवरलाल गुर्जर व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, पार्षद गण, पंच सरपंच सभी मोर्चे के पदाधिकारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।