भादवो की कोटड़ी विधालय में वार्षिकउत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित!
बुधवार, 25 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भादवो की कोटड़ी में मुख्य अतिथि हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, संस्था प्रधान अनीता मीणा की अध्यक्षता में वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान राठौड़, विशिष्ट अतिथि पूर्व उप प्रधान मधुसूदन पारीक, ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष नवरत्न पारीक ,समाजसेवी घीसा लाल जोशी, चरण सिंह, एसएमसी अध्यक्ष रामदयाल प्रजापत ने वीणा वादिनी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
संस्था प्रधान मीणा ने स्वागत उद्बोधन देकर विद्यालय की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। प्रधान राठौड़ व उप प्रधान पारीक ने छात्र छात्राओं को अपने अध्ययन काल में सोशल मीडिया का सदुपयोग करने एवं वाहनों को चलाते समय सावधानी रखने की सलाह देते हुए जीवन में सफल होने का शुभ आशिष दिया। जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पारितोषिक प्रदान किए गए।इस दौरान
समाजसेवी रामराज गोदारा, पूसा लाल चौधरी, रामजस जाट, रिद करण जाट, मिश्रीलाल जाट, शारीरिक शिक्षक गजराज चौधरी सहित विद्यालय स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। मंच संचालन बाबूलाल रेगर ने किया।