-->
राउमा विद्यालय में वार्षिकोत्सव और एलुमनाई मीट का आयोजन

राउमा विद्यालय में वार्षिकोत्सव और एलुमनाई मीट का आयोजन



बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राउमा विद्यालय में मंगलवार को वार्षिकोत्सव और एलुमनाई मीट का आयोजन उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी की अध्यक्षता में  किया गया।उपखण्ड अधिकारी ने छात्रों को वार्षिक परीक्षा में आत्मविश्वास और समय के महत्त्व के बारे में बताया।कार्यक्रम में पूर्व छात्रों और भामाशाहों का सम्मान किया गया।विद्यालय में 2 हजार छात्रों के बैठने की क्षमता वाले 35 लाख की लागत से बनने वाले डोम के लिए भामाशाहों विकास पटवारी द्वारा 1 लाख,संजय धाकड़ 51 हजार,दिलीप लसोड़ 51 हजार,व्याख्याता कन्हैयालाल शर्मा द्वारा 21 हजार रुपए के सहयोग की घोषणा की गई।वहीं डॉ. दुर्गाशंकर मेहर द्वारा विद्यालय में पानी की टँकी के निर्माण के लिए 1 लाख 25 हजार रुपए के सहयोग की घोषणा की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिप सदस्य श्यामा मीणा,अंकित तिवाड़ी,सरपंच पूजा चंद्रवाल, उपसरपंच प्रेमदेवी मेवाड़ा,एसएचओ उगमाराम,सीबीईओ ईश्वर शर्मा,पंस.सदस्य हितेंद्र सिंह रहे।इस दौरान शक्तिनारायण शर्मा,शिव चंद्रवाल,श्याम विजय, हीरासिंह,संजय चौहान व गोपाल राव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article