अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग को लेकर वकीलों ने किया सुंदरकांड पाठ
मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन बिजौलियाँ की और से मंगलवार को अभिभाषक परिषद में सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया।गौरतलब हैं कि हाल ही में जोधपुर में वकील जुगराज सिंह की हत्या और आए दिन वकीलों पर बढ़ रहे हमलों को लेकर राज्य सरकार से अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम जल्द लागू करने की मांग की जा रही हैं।पाठ के दौरान लक्ष्मी लाल सुराणा,ब्रह्म प्रकाश तिवाड़ी, अनिलधाकड़,ओम प्रकाश धाकड़,राजू लालधाकड़,संजय धाकड़,नरेश सिंह तँवर,गौरव शर्मा,मनीष धाकड़,प्रदीप शर्मा और हितेश धाबाई मौजूद रहे।