-->
जालमपुरा विधालय में प्रधानाध्यापक चौधरी व वरिष्ठ अध्यापक वैष्णव के सेवानिवृत्त होने पर कार्यक्रम आयोजित!

जालमपुरा विधालय में प्रधानाध्यापक चौधरी व वरिष्ठ अध्यापक वैष्णव के सेवानिवृत्त होने पर कार्यक्रम आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम जालमपुरा विधालय में प्रधानाध्यापक  चमन लाल चौधरी व वरिष्ठ अध्यापक  चंद्र प्रकाश वैष्णव के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया! प्रधानाचार्य चमनलाल चौधरी , व्याख्याता चंद्र प्रकाश वैष्णव  के 37 वर्षो की गौरवमयी सेवा से सेवानिवृत्ति  पर समारोह पूर्वक विदाई दी गई। कार्यक्रम में हुरडा विधालय प्रधानाचार्य शिवकुमार टेलर व गणेश देवासी पं.स.सदस्य के आतिथ्य में हुआ!  जनप्रतिनिधियों, शुभचिंतको ने साफा बन्धन कर माल्यार्पण कर बेंड बाजो के साथ गाँव में जुलूस निकाला व उज्वल भविष्य की मंगलामनाये दी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article