श्री खाटू श्याम मंदिर के महंत से सरकार सेवा संघ के सदस्यों ने की शिष्टाचार भेंट!
मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा श्री श्याम बालाजी सरकार सेवा संघ के सदस्यों ने रींगस श्री खाटू श्याम मंदिर के महंत से की शिष्टाचार भेंट!
भीलवाड़ा पत्रकार पंकज आडवाणी ने श्री खाटू श्याम मंदिर के महंत मोहन दास जी महाराज से बात करने पर बताया कि राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम का वार्षिक लक्खी मेला 22 फरवरी से 4 मार्च तक चल रहा है। इस मेले में अबकी बार करीब 30-40 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके लिए प्रशासनिक तौर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं। श्रद्धालु यात्रियों को श्याम बाबा के दर्शन में कोई परेशानी न हो इसकी भी पूरी व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को श्याम बाबा के दरबार तक पहुंचने के लिए 12 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी होगी। साथ ही अबकी बार श्याम बाबा के दर्शन के लिए जिग जैग लाइन को हटाकर 14 सीधी लाइन की व्यवस्था की गई है जिससे श्रद्धालु बाबा का सम्मुख दर्शन आसानी से कर पाएंगे। श्री श्याम बालाजी सरकार सेवा संघ के कई सदस्य खाटू श्याम पहुंचे ओर महंत मोहन दास जी महाराज से मिले और विस्तार से चर्चा की। वहीं महंत श्री मोहन दास जी महाराज पुजारी सेवक परिवार, श्री खाटू श्याम जी सीकर ने विस्तार से जानकारी देते हुए युवा पीढ़ियों को अच्छा संदेश दिया।