-->
राजमहल सिटी में विशाल श्री श्याम बाबा की भजन कीर्तन, फागोत्सव, छप्पन भोग कार्यक्रम आयोजित!

राजमहल सिटी में विशाल श्री श्याम बाबा की भजन कीर्तन, फागोत्सव, छप्पन भोग कार्यक्रम आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) 
हुरडा तहसील के पास  राजमहल सिटी में विशाल भजन संध्या व छप्पन भोग, फागोत्सव का आयोजन हुरड़ा लखदातार मित्र मंडल द्वारा किया गया ।
भजन संध्या से पूर्व खाटू वाले के छप्पन भोग को ढोल नगाड़ो के साथ उत्सव स्थल पर लाया गया । जिसमे युवाओं द्वारा जमकर नृत्य किया गया और पुष्प वर्षा की गई । भजन संध्या से पूर्व बाबा की अखण्ड जोत जलाई गई और बाबा के राजमहल सिटी परिवार द्वारा लाये गए खीर,खीचड़ा ओर चूरमे का भोग भी लगाया गया । साथ ही ड्रोन से पुष्प वर्षा ओर इत्र वर्षा की गई । भजन संध्या गणेश वंदना के साथ प्रारम्भ हुई जिसको हुरड़ा के गायक अखिलेश दाधीच द्वारा प्रारम्भ की गई व साथ ही हनुमान भजन ओर माता रानी के भजनों की प्रस्तुति दी गई । जयपुर से आई उमा लहरी ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है, फागोत्सव के दोरान रंग मत डाले ,होली में उड़े रे गुलाल श्याम तेरे मन्दिर में आदि भजनों की प्रस्तुतिया दी, जिसमे श्याम भक्तों द्वारा जमकर आनन्द उठाया। दिल्ली से आये शीतल पांडे ने सांवरे की महफ़िल को सांवरा सजाता है किस्मत वालो के घर श्याम आते है,श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हु चरणों मे तेरे अरदास लाया हूं,खाटु वाले श्याम बाबा तेरी शरण मे आ गया ओर खाटु वाले श्याम अरज सुनो मारी भजनों पर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया । अंत मे ग्वालियर से आई वैष्णवी शर्मा ने मेने मोहन को बुलाया वो आता होगा,जय श्री श्याम जपने वालो का भवसागर तर जाएगा और फिर बर्बरीक से बाबा श्याम बनने की कथा का संगीत मय सुनाने पर श्रद्धालुओं की आंखों में पानी ले दिया ऐसी मार्मिक कथा से सब भावविभोर हो गए ।
भजन संध्या में सभी कलाकरों को मेवाड़ी पगड़ी ,बाबा का दुपट्टा ओर मोमेंटो देकर स्वागत किया । भजन संध्या में बीच बीच मे इत्र वर्षा, ड्रोन से पुष्प वर्षा ओर भव्य आतिश बाजी की गई ।
भजन संध्या में नगरपालिका चेयरमैन सुमित काल्या ,पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा,कांग्रेस नगर अध्यक्ष मधुसूदन पारीक, विनोद त्रिपाठी,राजेन्द्र गुर्जर ,बिजयनगर के श्याम मित्र मंडल अध्यक्ष  मुकेश तायल, प्रधान कृष्णा सिंह ,पूर्व चेयरमैन करतार सिंह राठौड़, आशीष सांड,  रामकुवार चैधरी, सहित जनप्रतिनिधि,समाजसेवियों का लखदातार मित्र मंडल द्वारा सभी को बाबा का दुप्पटा ओढ़ाकर कर स्वागत किया ।
नगरपालिका द्वारा चल शौचालय ,एम्बुलेंस, ओर फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस प्रशासन का लखदातार मित्र मंडल द्वारा आभार व्यक्त किया गया । साथ ही उत्सव स्थल की भव्य सजावट करने पर नेकमोहम्मद का भी लखदातार मित्र मंडल द्वारा मेवाड़ी पगड़ी  ओर दुप्पटा पहनाकर कर स्वागत किया गया!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article