एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने को लेकर वकीलों ने हिंदी, मारवाड़ी, उर्दू व संस्कृत में मुख्यमंत्री के पोस्टकार्ड लिखें!
बुधवार, 1 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय अभिभाषक संघ के वकीलों ने एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखकर मांग की ।
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा ने बताया कि वकीलों ने न्यायालय परिसर में हिंदी, संस्कृत, मारवाड़ी, अंग्रेजी भाषा में पोस्टकार्ड लिखकर शीघ्र एडवोकेट्स प्रोटेक्शन की मांग के साथ वकील जुगराज चौहान के परिजनो को मुआवजा व स्तकारी नॉकरी देने की मांग भी की ।
पिछले दस ग्यारह दिनों से वकीलों की मांगों पर राज्य सरकाए द्वारा नही माने जाने से वकील समुदाय आक्रोशित है । जिसके कारण दूरदराज से आने वाले ग्रामीण पक्षकारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इस अवसर पर संघ के समस्त अधिवक्तागण मौजूद थे ।