आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने धरने के लिए किया कूच
बुधवार, 8 फ़रवरी 2023
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की ओर से भीलवाड़ा में आज होने वाले धरना प्रदर्शन व ज्ञापन देने के आंदोलन में भाग लेने के लिए शाहपुरा ब्लाॅक से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भीलवाड़ा कूच किया गया है।
भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की पूर्व जिलाध्यक्ष तारा चास्टा ने बताया कि पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश चैधरी के नेतृत्व में आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कलेक्ट्रेट भीलवाड़ा पर मानदेय वृद्धि एवं स्थायीकरण को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा। इस प्रदर्शन में भाग लेने के लिए शाहपुरा से कार्यकर्ताओं ने कूच किया है। कूच करने वालों में शाहपुरा तहसील से भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की पूर्व प्रदेश मंत्री इंद्रा गुर्जर, प्रियंका धाकड,़ नीलम भट्ट, मोबिन बानू, हेमा रानी, रेणु पारीक, शांताराम कलावती, संजू कुमावत, ममता, मदीना बानो, आशा मूंदड़ा, ललिता वैष्णव, रेखा, विष्णु, राम राज लक्षकार, पुष्पा सेन, रेनू पारीक, ममता जाटं शामिल हुए है।