हिन्दी साहित्य में नेहा चोधरी को मिला गोल्ड मेडल
बुधवार, 8 फ़रवरी 2023
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
निकटवर्ती मोती बोर का खेड़ा निवासी नेहा जितेंद्र चोधरी ने एमए फाइनल हिन्दी साहित्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता है।
नेहा चोधरी ने अजमेर के दयानंद काॅलेज अजमेर से हिन्दी साहित्य में एमए फाइनल में प्रथम श्रेणी से उत्र्तीण किया है। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर से जारी परिणाम में नेहा चोधरी ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्र्तीण किया जिस पर दयानंद काॅलेज अजमेर की ओर से आयोजित समारोह में नेहा चोधरी को प्रशस्ति पत्र एवं गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि नेहा चोधरी श्रीनवग्रह आश्रम सेवा संस्थान के सचिव जितेंद्र चोधरी की धर्मपत्नी है। नेहा के गोल्ड मेडल जीतने पर आश्रम पहुंचने पर स्वागत सम्मान किया गया।