महाशिवरात्रि पर्व को लेकर श्री बाबा महाकाल भक्त मंडल की बैठक आयोजित!
बुधवार, 15 फ़रवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री बाबा महाकाल भक्त मंडल गुलाबपुरा द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा महाकाल की भव्य शोभायात्रा निकालने को लेकर एक आवश्यक मीटिंग श्री राधा कृष्ण महाकालेश्वर मंदिर गांधीनगर में बाबा महाकाल भक्तो की बैठक आयोजित की गई ।जिसमें शोभा यात्रा को भव्य रूप देने के लिए आवश्यक विचार विमर्श किया गया जिसमें भगवान भोलेनाथ की बारात , अघोरी यात्रा , भस्म आरती करने का तय हुआ । शोभायात्रा ढोल , बैंड बाजे , मशक बाजे के साथ शोभा यात्रा निकालना निश्चित हुआ । व्यवस्था संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाकर अलग-अलग व्यवस्थाओं के लिए टीमें गठित की गई । इस दौरान कमल शर्मा, एडवोकेट गोपाल वैष्णव,हरीश शर्मा, अमित आत्रे,चंद्रशेखर मेवाड़ा, धीरेंद्र नागर, विकास अग्रवाल , महेंद्र सिंह , हरिसिंह पार्षद , हेमंत कुंभकार पार्षद , मुकेश , सत्यनारायण , महावीर नागर , कृष्ण गोपाल , सुनील मैठाणी, हरीश , गुड्डू सिंधी, पिंटू वैष्णव , राहुल सिंह सहित युवाओं ने भाग लिया ।