-->
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में किशोरी बाल मेला आयोजित

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में किशोरी बाल मेला आयोजित

पवन पाराशर कनेछन कलाँ: कनेछन कला स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बुधवार को किशोरी बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सरपंच गीता देवी गुर्जर ने की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य गिरिराज वैष्णव कनेछन कलाँ के ,पीईओ राजेंद्र कुमार ओझा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य राधेश्याम फुलवारी, राकेश व्यास आत्माराम साहू सच्चिदानंद टेलर,ग्राम विकास अधिकारी राजेश सैनी,त्रिलोक गुर्जर, गिरधर सिंह राठौड़ थे। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।मेले में अतिथियों ने स्टालों का अवलोकन किया।कार्यक्रम में 20 विद्यालय के 400 छात्र छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया।



कार्यक्रम में अनेक हमारे नाम, पैसा संभालूं कैसे, मैं हूं कौन, फसलों के नाम, बस एक शब्द, हमारे आदर्श, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत मिशन, व अन्य 42 स्टाले लगाई गई।  प्रधानाध्यापिका मूली देवी बावलिया श्रीदेवी टेलर,सुनीता वर्मा,उमा जोशी ,सूर्य प्रकाश शर्मा,महावीर रैगर,सरजीत कालरा मुकेश कुमार दिनेश जाट संतोष आलोरिया ने सभी अतिथियों का  किया। कार्यक्रम में सुभाष शर्मा मिट्ठू लाल धोबी,सुरेश चौहान का मेला कार्यक्रम में सहयोग रहा।संचालन सूर्य प्रकाश शर्मा ने कियाकेआरपी राकेश व्यास ने मेला कार्यक्रम की जानकारी बच्चो को दी।कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं बालिका शिक्षा प्रभारी श्री रज्जब अली भी उपस्थित रहे और किशोरी मेले का अवलोकन कर मार्गदर्शन दिया।

 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article