ग्राम विकास अधिकारी का तबादला होने पर दी विदाई
शुक्रवार, 17 मार्च 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।भोपतपुरा ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी हिमांशु हाड़ा का तबादला हिने पर ग्रामवासियों ने डीजे के साथ जुलूस निकाल कर विदाई दी। हाड़ा के स्थान पर आए सचिव सुरेश शर्मा का पदभार ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच नन्दलाल भील,सीआर अभिषेक सर्वा, लोकेश मेघवाल, सहायक सचिव कैलाश कराड़, गुढ़ा सरपंच भागीरथ,वार्ड पंच रमेश,छीतर, विजेश, नरसिंह, विजेश बंजारा, विष्णु, पूजा बंजारा समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।