बेमौसम बरसात से फसलों में नुकसान,किसान चिंतित
शुक्रवार, 17 मार्च 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।बिजौलियां क्षेत्र में शुक्रवार को एक घण्टे से भी अधिक समय तक हुई कभी धीमी और कभी तेज बारिश ने फागुन में सावन का अहसास करवा दिया।बारिश इतनी तेज थी कि सड़कों पर पानी बह निकला।वहीं बेमौसम बरसात से किसान चिंतित नजर आए। किसान अर्जुन धाकड़ ने बताया कि बिजौलियां क्षेत्र में कई जगहों पर अभी भी फसलें खेतों में खड़ी हुई हैं तो कई जगह कटी हुई पड़ी हैं।इस बारिश से गेहूं,चना,जौ,इसबगोल और अफीम की फसलों में भारी नुकसान हुआ हैं।बारिश की वजह से गेहूं का दाना काला पड़ने से किसानों को उचित भाव नहीं मिल पाएगा।विदित हैं कि विगत 4 मार्च को क्षेत्र में हुई बारिश से भी फसलों में खराबा हुआ था।