दशामाता का व्रत कर की परिवार की सुख-समृद्धि की कामना
शुक्रवार, 17 मार्च 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।परिवार की सुख-समृद्धि व पति की दीर्घायु की कामना को लेकर महिलाओं ने दशामाता का व्रत रखा।पीपल वृक्ष की पूजा कर धूप-दीप,वस्त्र,पीले आटे से बने गहने व नैवेद्य चढ़ाया और पीपल की परिक्रमा कर सूत लपेटा।इसके बाद दशामाता व नल दमयंती की कथा सुन कर दस गांठ लगे सूती धागे को जिसे स्थानीय भाषा में 'बेळ' कहा जाता हैं, धारण किया और परिवार में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।साथ ही मकान के बाहर कुंकुम और हल्दी से हाथ के छापे भी लगाए।मान्यता हैं कि दशामाता का व्रत करने से परिवार की दशा सुधरती हैं और दरिद्रता दूर हो कर सम्पन्नता बढ़ती हैं।आचार्य शांतिलाल जोशी व पण्डित रतनलाल जोशी ने बताया कि दशामाता व्रत में एक प्रकार के अनाज का सेवन ही किया जाता हैं व नमक खाना वर्जित होता हैं।दशा माता नारी शक्ति का एक रूप है। ऊँट पर आरूढ़ देवी माँ के चार हाथ दर्शाए गए है। क्रमशः ऊपरी दाएं और बाएं हाथ में तलवार और त्रिशूल है और निचले दाएं और बाएं हाथों में कमल और कवच धारण किए हुए है।शास्त्र मत से दशामाता का व्रत जीवन भर किया जाता हैं।इसका उद्यापन नहीं होता हैं।