शिव परिवार मूर्ति स्थापना से पूर्व निकाली कलशयात्रा
गुरुवार, 9 मार्च 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।जोलास ग्राम में श्रीराम जानकी मंदिर उद्यापन, शिखर कलश स्थापना, शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और पंच कुण्डात्मक श्रीराम महायज्ञ को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई।तिलस्वां महादेव के पवित्र कुंड से बैंड-बाजों के साथ शुरू हुई कलश यात्रा में श्रद्धालुओं के साथ महिलाएं सिर पर कलश धारण किए हुए करीब 5 किमी की दूरी तय कर पैदल जोलास पहुंचे।5 दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार को गणपति स्थापना के साथ हुई।गुरुवार रात्रि को पण्डित मिथिलेश नागर द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया।शिव परिवार व कलश शिखर स्थापना और पूर्णाहुति रविवार को होगी।