स्वतन्त्रता सेनानी स्व.वर्मा की प्रतिमा स्थापना की अनुमति दिए जाने की मांग
गुरुवार, 9 मार्च 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।धूलीलाल वर्मा स्मारक समिति द्वारा उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंप कर विजयसागर तालाब के पास स्थित पार्क में स्वतन्त्रता सेनानी स्व.धूलीलाल वर्मा(रावणा राजपूत) की प्रतिमा स्थापित किए जाने की अनुमति दिए जाने की मांग की गई।ज्ञापन में बताया कि पार्क में पहले से ही स्वतन्त्रता सेनानी साधु सीताराम दास की प्रतिमा स्थापित हैं।इसलिए यह पार्क वर्मा की प्रतिमा स्थापना के लिए उपयुक्त स्थान हैं।ज्ञापन देने के दौरान जगदीश सिंह सांखला,शिवपाल सिंह,शम्भू सिंह शक्तावत,नरेंद्र सिंह तंवर,गोपाल सिंह राव व जगदीश राजपूत मौजूद रहे।