विधि विधान पूजा अर्चना के साथ विभिन्न क्षेत्रों में होलिका दहन किया गया, युवाओं ने जमकर रंगों से खेली होली!
मंगलवार, 7 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में रंगों का त्यौहार होलिका पर्व धूमधाम से मनाया गया! सोमवार देर शाम को विभिन्न स्थानों पर शुभ मुहूर्त में विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ होलिका दहन किया गया! मंगलवार सुबह से ही युवाओं ने जमकर रंग, गुलाल से होली खेली व डीजे नाच गान नृत्य किया! नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने पार्षदों के साथ एवं पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर ने विभिन्न वार्डों व चौराहे पर पूजा अर्चना के साथ होलिका दहन किया व शहरवासियों को शुभकामनाएँ दी! मंगलवार को रामा श्यामा का दौर देर शाम तक चला लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर होलिका पर्व की शुभकामनाएँ दी! क्षेत्र में होलिका पर्व शान्ति पूर्वक संपन्न के लिए एसडीएम विनोद कुमार मीणा व पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा एवं थानाधिकारी गजराज चौधरी मय जाप्ता के नजर रखें हुए थे, संवेदनशील जगह पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात था!