धरणीधर भगवान मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी बैठक
गुरुवार, 2 मार्च 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।शंभू नाथ धर्मशाला तिलस्वां महादेव में धाकड़ समाज के आराध्य देव धरणीधर भगवान के मंदिर मांडुकला टोंक में आगामी 8 मई को प्रस्तावित मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी बैठक हेमराज धाकड़ प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान अ.भा.श्री धाकड़ महासभा एवम् मंदिर निर्माण कमेटी की अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य एवं भूरा लाल धाकड़ की अध्यक्षता में रखी गई। सर्वप्रथम अतिथियों ने भगवान धरणीधर की तस्वीर के समक्ष माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलन कर बैठक की शुरूआत की तत्पश्चात् अतिथियों का तिलक,माल्यार्पण एवम् साफा बंधवाकर स्वागत सत्कार किया,मंच संचालन रामेश्वर धाकड़ प्रदेश उपाध्यक्ष धाकड़ युवा संघ ने किया ।विशिष्ट अतिथि के रूप में कन्हैया लाल धाकड़ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धाकड़ महासभा,राधेश्याम नागर प्रदेश महामंत्री धाकड़ महासभा,कन्हैया लाल धाकड़ सरंक्षक कुल देवी मां फूला प्रबंध समिती, संजय धाकड़ प्रदेशाध्यक्ष अ.भा. श्री धाकड़ (युवा संघ) महासभा, प्रभू लाल धाकड़ जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा धाकड़ महासभा,गोपाल धाकड़ प्रदेश उपाध्यक्ष,बद्री लाल धाकड़ बूंदी जिलाध्यक्ष,आत्मा राम धाकड़ मन्दिर निर्माण कमेटी सदस्य एवम् महावीर धाकड़ जिलाध्यक्ष धाकड़ युवा संघ भीलवाड़ा आदि मंच पर मौजूद रहे।