भाविप शाखा द्वारा एकादशी पर गौशाला में गाय की पूजा अर्चना कर लड्डु खिलाऐ!
शुक्रवार, 3 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा द्वारा एकादशी के अवसर पर स्थाई प्रकल्प गौसेवा के अंतर्गत श्री माधव गौ उपचार केंद्र मे परिषद मातृशक्ति द्वारा गौमाता पूजन कर उन्हे लड्डुओं का भोग लगाया गया ।
प्रभारी ज्योति दिनवानी ने बताया कि स्थाई प्रकल्प के अंतर्गत प्रत्येक एकादशी पर श्री माधव गौ उपचार केंद्र में गायों की सेवा हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाने की श्रृंखला में चारे की व्यवस्था की गई । परिषद द्वारा प्रभारी रमेश सोनी को श्री माधव गौ उपचार केंद्र हेतु राशि भेंट की गई । इस अवसर पर प्रांतीय प्रभारी किशोर राजपाल, संस्कार प्रमुख भगवती मूंदड़ा एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी, दिनेश राजपुरोहित उपाध्यक्ष रतन लाल लखारा, हुरडा एक शाखा एक गांव प्रभारी मंजू लखारा एवम् रमेश सोनी आदि उपस्थित थे । लड्डुओं की व्यवस्था कन्हैया लाल सोनी द्वारा पुत्र विवाह के उपलक्ष में की गई।