15 दिवसीय समर कैंप की शुरुआत
शनिवार, 1 अप्रैल 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। कस्बे के एक होटल में 3 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए शनिवार को 15 दिवसीय समर कैंप के आयोजन की शुरुआत पूर्व प्रधान नीता विजयवर्गीय द्वारा की गई।समर कैंप की आयोजक विदिशा विजयवर्गीय ने बताया कि इस कैंप में बच्चो को डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट , पेंटिंग, स्केचिंग, कैलीग्राफी व राइटिंग सिखाई जाएगी। इस कैंप में बच्चों के लिए मस्ती के साथ सीखने की हर सुविधा का ध्यान रखा जाएगा।कैंप की शुरुआत के दौरान भाजपा कार्यकर्ता ओम मेड़तिया व नीरज लक्षकार उपस्थित रहे।