प्रशासन गांवो के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप 2023 ग्राम पंचायत रेवाड़ा में लगी कतारें
सोमवार, 1 मई 2023
राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया
महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालय रेवाड़ा पर आयोजित शिविर का शुभारंभ उपखंड अधिकारी नीता वसीटा, तहसीलदार रामचंद्र वैष्णव, विकास अधिकारी अनिल कुमार टेलर की उपस्थिति में हुआ। शिविर मे राज्य सरकार की 10 कल्याणकारी योजनाओं में 288 परिवारों का रजिस्ट्रेशन किया गया। साथ ही आपसी सहमति से भूमि बंटवारा के 8 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शिविर प्रभारी नीता वसीटा ने बताया कि गीता देवी लाभार्थी को एक साथ 9 योजनाओं का लाभ के लिए पंजीकरण किया गया जो अपने आप में एक उपलब्धि है। ग्राम वासियों ने कम नामांकन होने से बंद हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय कारास को पुनः शुरू करने का आवेदन दिया । शिविर में पीसीसी सदस्य ललित बोरीवाल द्वारा ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की योजनाओ के बारे में जानकारी दी एवं ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवा कर योजनाओं का लाभ लेने हेतु लोगों को प्रेरित किया l बोरीवाल ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाकर एक हजार करने, घरेलू बिजली दौ सौ यूनिट फ्री करने, किसानों के लिए दो हजार यूनिट फ्री करने, पच्चीस लाख का फ्री इलाज, दस लाख का स्वास्थ्य बीमा, फ्री राशन किट, 500 रुपये में उज्जवला गैस सिलेंडर भरने आदि मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के बारे में समझाया गया l कैंप में सभी लाभार्थियों का कार्य निःशुल्क एवं मौके पर ही किया गया l शिविर में ब्लॉक अध्यक्ष रोशन लाल जाट, पूर्व प्रधान शिवशंकर शर्मा , गोवर्धन सिंह गिलुण्डिया ,आशीष पोखरना, मंडल अध्यक्ष नारायण लाल जाट सहित सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l