-->
अस्पताल में कार्मिकों को डराने वाले सीनियर नर्सिंग ऑफिसर  को किया एपीओ

अस्पताल में कार्मिकों को डराने वाले सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को किया एपीओ

 

 शाहपुरा@मूलचंद पेसवानी | चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान जयपुर के निदेशक (अराजपत्रित) सुरेश नवल ने एक आदेश जारी कर राजकीय जिला चिकित्सालय शाहपुरा के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर गणराज मीणा को अग्रिम आदेशों तक एपीओ कर दिया है। एपीओ के दौरान उनका मुख्यालय निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जयपुर रहेगा। मीणा को एपीओ शाहपुरा के जिला चिकित्सालय के समस्त चिकित्सा अधिकारियों और नर्सिंग कार्मिकों द्वारा 17 अप्रैल को जयपुर मुख्यालय में की गई शिकायत के बाद किया गया है। आज इस आदेश के परिपेक्ष्य में राजकीय जिला चिकित्सालय शाहपुरा के पीएमओ डॉ अशोक जैन ने गणराज मीणा को कार्य मुक्त कर दिया है।

राजकीय चिकित्सालय शाहपुरा के चिकित्सा अधिकारियों व कार्मिकों के अनुसार आज एपीओ किए गए सीनियर नर्सिंग ऑफिसर गणराज मीणा पिछले लंबे समय से चिकित्सालय के कार्मिकों को डराने, धमकाने तथा ट्रांसफर कराने की धमकी देता था। पीएमओ के खिलाफ भी पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। इसके अलावा कार्मिकों के खिलाफ झूठी शिकायतें भी की गई। इसको लेकर शाहपुरा के राजकीय जिला चिकित्सालय के सभी कार्मिकों में दहशत का माहौल व्याप्त था। इसी बीच 17 अप्रैल को जयपुर में कार्मिकों ने पहुंचकर चिकित्सा विभाग के निदेशक और चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव को व्यक्तिगत शिकायत दी थी। उसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गणराज मीणा को अग्रिम आदेशों तक एपीओ किया गया है। एपीओ आदेश के मुताबिक गणराज मीणा के खिलाफ प्राप्त शिकायत के तथ्यों की जांच के लिए अजमेर जोन के संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को निर्देशित किया गया है। संयुक्त निदेशक को यह भी कहा गया है कि प्राथमिक जांच रिपोर्ट के साथ ही प्रथम     दृष्टया आरोप बनना पाया जाए तो आरोपपत्र भी तैयार किया जाए।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article