-->
आम चौकला रैगर समाज सेवा समिति के तत्वाधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन कल मंगलवार को आयोजित होगा!

आम चौकला रैगर समाज सेवा समिति के तत्वाधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन कल मंगलवार को आयोजित होगा!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आम चौकला रैगर समाज सेवा समिति के तत्वाधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन कल मंगलवार को आयोजित होगा, जिसमें 21 जोडों का होगा विवाह! सामूहिक विवाह की सभी प्रकार की तैयारीया हुई पूर्ण! 
 आम चौकला रैगर समाज सेवा समिति ब्रांच गुलाबपुरा, धानेश्वर के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय खेड़ा चौसला श्री देवनारायण मंदिर, धूणी के पास  30 मई मंगलवार को होने वाले रेगर समाज के 21 जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी समिति पदाधिकारियों व पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने जायजा लिया एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली! इस दौरान  पार्षद रामदेव खारोल,  नगर कांग्रेस अध्यक्ष  मधुसूदन  पारीक, विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष  पूरणमल उज्जैनिया आगूचा, गुलाबपुरा ब्रांच के अध्यक्ष गणपत लाल तुनगरिया हुरड़ा, कोषाध्यक्ष मूलचंद नुवाल हुरडा, सचिव गोपाल लाल सुकरिया हुरडा, भामाशाह सहवरण सदस्य विजयनगर  सीताराम  पंवार, समाजसेवी सुखदेव आरटिया ने विवाह सम्मेलन की तैयारीयो पर चर्चा की व व्यवस्थाएं देखी।   टेंट, पानी, भोजन व्यवस्था, पार्किंग, विवाह मंडप की व्यवस्था का जायजा लिया!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article