आसींद हुरडा विधानसभा विधायक सांखला ने अपना जन्मदिन सेवा कार्य के साथ सादगी से मनाया गया
बुधवार, 17 मई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आसींद, हुरडा विधायक जब्बर सिंह सांखला ने अपना जन्मदिन विभिन्न सेवा कार्य के साथ सादगी के साथ मनाया गया!
विधायक जब्बर सिंह का जन्मदिन विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य के साथ मनाया गया, वही गुलाबपुरा में श्री माधव गौ उपचार केंद्र पर विधायक साखला का मंत्रोंचार से तिलक लगाकर स्वागत सत्कार किया । विधायक सांखला ने गौ वंश को हरा चारा और गुड़ खिलाकर गौ पूजन किया ।
श्री माधव उचपार केंद्र के कार्यकर्ताओं ने विधायक सांखला को उपचार केंद्र का निरीक्षण करवाया और संचालित गतिविधियों की समस्त जानकारी दी । श्री माधव उपचार के कार्यकर्ताओं के समर्पण और गौ वंश की दशा देखकर विधायक जब्बर सिंह ने कहा कि कलियुग में गौ माता की सेवा सबसे बड़ी सेवा हैं उसमें 33 करोड़ देवता निवास करते हैं । विधायक जब्बर सिंह ने तुरंत अपने हाथों से गौ वंश उपचार हेतु 31000 रुपये नकद भेट किये।
जल व्यवस्था हेतु बोरिंग मय मशीन की घोषणा कर दी। साथ ही टीन शेड की व्यवस्था बनाने पर विचार करने का विश्वास
दिलाया । आसींद विधायक जब्बर सिंह का सभी गोसेवको ने दुपट्टा पहनाकर हर्ष के साथ आभार जताया। इस दौरान
गुड्डू सिंधी , दीनदयाल गुर्जर मुकेश शर्मा, शिवनाथ सिंह ,लालचंद मेवाडा ,अमित आत्रेय, लड्डू बना,महिपाल सिंह ,पवन सुखवाल, भंवर नाथ, चंद्रशेखर मेवाड़ा , रोहित जाट इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।