-->
ग्राम हुरडा में 68 गांवों की भव्य हरिबोल प्रभात फेरी निकाली गई!

ग्राम हुरडा में 68 गांवों की भव्य हरिबोल प्रभात फेरी निकाली गई!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)ग्राम हुरडा में 68 गांवों की हरि बोल प्रभात फेरी का भव्य आयोजन किया गया! प्रभात फेरी में 68 गांवों की हरि बोल प्रभात फेरी मंडली ने भाग लिया! इस भव्य प्रभात फेरी में लगभग पंद्रह सौ भक्तजनो ने भक्ति भाव से पूरे हुरडा गांव में दशहरा हनुमान जी के  मंदिर,छोटा बस स्टैंड से बड़ा बस स्टैंड तकड़िया जी का चौक,कुम्हार मोहल्ला,डाड मिष्ठान, चारभुजा जी मंदिर, माहेश्वरी मोहल्ला, श्याम जी व्यास का घर, माली मोहल्ला,आसन,खटीक मोहल्ला, मावली माता जी का मंदिर (रेगर मोहल्ला),बलदाऊ जी का मंदिर, बड़ी पोल,पुलिस चौकी, अस्थल चौक, जाट मोहल्ला,तेजाजी मंदिर, घंटालो का खेड़ा, पारीक मेडिकल स्टोर होते  हुए ग्राम पंचायत भवन तक पूरे  गांव में अपनी-अपनी मंडली में गाजे-बाजे  के साथ बड़े धूमधाम से प्रभातफेरी निकाली! खारी का लांबा के श्री 108 राम दास जी त्यागी मा. सा. के सानिध्य में प्रभात फेरी का सफल  आयोजन हुआ! इस प्रभात फेरी में सोहनलाल  मेघवंशी हुरडा की अध्यक्षता रही l प्रभात फेरी के भक्त जनों का हुरडा के प्रत्येक मोहल्ले में फूलों से स्वागत सत्कार कर  जलपान, फल फ्रूट, एवं ठंडा शरबत पिलाकर  सम्मान किया गयाl  कार्यक्रम में सत्यनारायण डाड, प्रहलाद झंवर,  माणकचंद गर्ग, राहुल काबरा, रतनलाल लक्षकार, रामपाल साहू,शिवराज जाट, कालूराम भांबी, सूरज करण माली, गजराज जाट,सत्येंद्र गर्ग, अमित आत्रेय ,राजू जाट,अशोक सेवक , रमेश पाराशर, मुकेश सेवक, पवन वैष्णव,रमेश टेलर , एवं  चारभुजा महिला मित्र मंडली की महिलाओं ने, हर्षोल्लास के साथ प्रभात फेरी में सहयोग किया ! 
धर्म सभा का मंच संचालन विहिप अध्यक्ष अमित आत्रेय ने किया, 
अंत में सभी भक्तजनों को हुरडा प्रभात फेरी मंडली के द्वारा भोजन प्रसाद वितरण किया गया

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article