-->
मेवाड़ा, कलाल समाज के क्षेत्र से कई लोग पुष्कर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे!

मेवाड़ा, कलाल समाज के क्षेत्र से कई लोग पुष्कर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  पुष्कर में कलाल समाज के मंदिर व धर्मशाला के स्थापना दिवस कार्यक्रम में क्षेत्र से सैकड़ों पदाधिकारियों व गणमान्यजन ने भाग लिया! मेवाड़ा कलाल समाज विकास समिति भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक परिक्षेत्र के तत्वाधान में निर्मित मां चामुण्डा मंदिर एवं धर्मशाला का स्थापना दिवस मनाया जाता है,
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल राजस्थान सर्ववर्गीय कलाल समाज पुष्कर मंदिर एवं धर्मशाला तीर्थराज पुष्कर के तत्वधान में स्थापना दिवस मनाया गया जिसमे मेवाड़ा कलाल समाज विकास समिति भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक परिक्षेत्र के अध्यक्ष  रामस्वरुप  मेवाड़ा - गागेड़ा के निर्देशानुसार कलाल समाज विकास समिति के पदाधिकारीगण, युवामोर्चा भीलवाड़ा के पधाधिकारी, युवामोर्चा अजमेर के पधाधिकारी, भीलवाड़ा अजमेर महिला मोर्चा, आस पास के क्षेत्रों के समाजजनों सहित बसों द्वारा पुष्कर मंदिर एवं धर्मशाला तीर्थराज पुष्कर के स्थापना दिवस समारोह पुष्कर में सम्मिलित हुए। 
  _समारोह में अखिल राजस्थान सर्ववर्गीय कलाल समाज मंदिर एवं धर्मशाला तीर्थराज पुष्कर समिति के अध्यक्ष  सत्यनारायण  मेवाड़ा - केकड़ी ने गुलाबपुरा विजयनगर से समारोह में पहुंचे सभी समाज बंधुओ का स्वागत किया_।
_समारोह का शुभारंभ सर्वप्रथम  विनोद मेवाड़ा , सोभालाल  मेवाड़ा थरोदा का गुलाबपुरा द्वारा नव स्थापित आराध्यदेव भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की मूर्ति अनावरण, मां चामुण्डा एवं श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की महाआरती से हुआ, तत्पश्चात आम सभा का आयोजन किया गया जिसमे भारतवर्ष से पधारे समाज बंधुओ का स्वागत सम्मान किया गया एवम् समाज को राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट करने एवं सम्पूर्ण भारत में निवासरत कलाल समाज की 12 करोड़ जनसंख्या को एकजुट होने का आह्वान किया_! 
समारोह में मेवाड़ा कलाल विकास समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप मेवाड़ा , उपाध्यक्ष जसराज मेवाड़ा, विकास मेवाड़ा, चंद्रशेखर मेवाड़ा, भंवरलाल मेवाड़ा, कैलाश मेवाड़ा, रामराज मेवाड़ा, हगामीलाल मेवाड़ा, रणजीत मेवाड़ा, हेमराज मेवाड़ा, राजेंद्र मेवाड़ा, युवामोर्चा भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष संदीप मेवाड़ा, विजय मेवाड़ा, सुनील मेवाड़ा, महेंद्र मेवाड़ा पुखराज मेवाड़ा, अशोक मेवाड़ा, जयप्रकाश मेवाड़ा, डालचंद मेवाड़ा, दिनेश मेवाड़ा, युवामोर्चा अजमेर जिलाध्यक्ष रितेश मेवाड़ा, विजयनगर परिक्षेत्र अध्यक्ष योगेश मेवाड़ा, ललित मेवाड़ा महिला मंडल अध्यक्ष सीमा मेवाड़ा आदि ने भाग लिया!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article