फूलियाकला की चार छात्राओं का NMMS योजना में हुआ चयन, प्रतिवर्ष मिलेंगे 12 हजार
रविवार, 14 मई 2023
फूलियाकलां | राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फूलियाकला की चार छात्राओं का NMMS योजना में हुआ चयन- राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलिया कला की चार छात्राओं प्रियांशी शर्मा, किरण कुमारी नाथ, कोमल बैरवा व कोमल धोबी का राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना में चयन हुआ है। उक्त चयनित छात्राओं को कक्षा 9 से 12 तक अध्ययन हेतु प्रतिवर्ष ₹12000 की राशि अर्थात 4 वर्ष में कुल ₹48000 की राशि प्रदान की जाएगी। प्रधानाचार्य शंकर लाल जाट ने बताया कि स्थानीय विद्यालय से गत 4 वर्ष मे अब तक कुल 14 छात्राओं का चयन नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना में हो चुका है। विद्यालय के स्टाफ साथी शिक्षण के साथ-साथ विद्यालय में ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाते हैं ।चयनित छात्राओं को निरंतर छात्रवृत्ति प्राप्त हो रही है।