लोक अदालत में हुआ 38 प्रकरणों का निस्तारण
शनिवार, 13 मई 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।लोक अदालत का आयोजन शनिवार को न्यायालय परिसर में तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष न्यायिक मजिस्ट्रेट सबा परवीन कागजी की अध्यक्षता में किया गया।अदालत में 38 न्यायालय प्रकरणों का निस्तारण किया गया।तथा 7199960 रुपए के प्रकरणों में परिवादी को राशि प्रदान कर प्रकरणों का निस्तारण किया गया।इस मौके पर न्यायिक मजिस्ट्रेट सबा परवीन कागजी,सदस्य जगदीश धाकड़,अधिवक्ता सुनील जोशी,प्रोसेस सर्वर छोटू सिंह,सहायक नाजिर विकास कुमार,दीपिका,स्टेनो केशव वर्मा,खुशबू,बार एसोसिएशन अध्यक्ष लक्ष्मीलाल सुराणा,ओमप्रकाश शर्मा,सुमित जोशी,जसवंत सिंह,सुनील बाकलीवाल, ब्रह्मप्रकाश तिवाड़ी,परवेज आलम व घनश्याम धाकड़ समेत अधिवक्ता मौजूद रहे।