-->
11 दिवसीय सिंधी बाल संस्कार व व्यक्तित्व विकास शिविर का हुआ समापन!

11 दिवसीय सिंधी बाल संस्कार व व्यक्तित्व विकास शिविर का हुआ समापन!

  गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)   सिंधी समाज की धर्मशाला में  भारतीय सिंधु सभा के तत्वावधान में आयोजित 11 दिवसीय सिंधी बाल संस्कार व व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन समारोहपूर्वक हुआ।  पूज्य सिंधी पँचायत अध्यक्ष लीलाराम चांदवानी, पूर्व पालिकाध्यक्ष चेतन पेशवानी, पूर्व सचिव टीकम हेमनानी, रेणु जेसवानी के आतिथ्य में आयोजित समारोह में  प्रतिभागियों ने  उत्साहपूर्वक आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।  शिविर में बच्चो ने  सामाजिक संस्कारो व संस्कृति की शिक्षा ली। अतिथियों ने  शिविर में सेवाएं देने वाली   मातृशक्ति पिंकी चांदवानी,   विनीता शंभवानी , ज्योति दिनवानी,  राशि कुंगवानी ,  मोना कुंगवानी  ,आशा जेसवानी ,  मुकेश तीर्थवानी व प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।  पँचायत के सचिव किशोर राजपाल, कोषाध्यक्ष सुगनचंद जेसवानी ने आभार ज्ञापित किया।  इस दौरान  गुडू दिनवानी,  प्रकाश किशनानी,  हरीश गनवानी,  गुलशन हेमनानी, सोनू मैठाणी, मुकेश मैठाणी, सहित नवयुवक मंडल, महिला मंडल एवं   किशोर मंडल के सदस्य मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article