मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
शुक्रवार, 16 जून 2023
बस्सी - चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी तहसील मे पूर्व शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार नसीम अख्तर इंसाफ व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजमेर के हाजी इंसाफ अली पर लगाएं गए झूठे मुकदमे को खारिज करने बाबत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम बस्सी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया ।
इस दौरान बस्सी पूर्व उप सरपंच सिराजुद्दीन बरकाती, समाज सेवक फिदाउल मुस्तफा बरकाती, सद्दाम हुसैन, रईस अहमद अमजद कुरेशी, नफीस शाह, जाकिर बरकाती, वार्ड पंच अमजद कुरैशी, मोहम्मद अली कुरेशी सद्दाम बरकाती, आदि मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।