खारीग्राम एसबीआई बैंक प्रबंधक मीणा के स्थानांतरित होने पर विदाई दी!
शुक्रवार, 2 जून 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय 29 मिल चौराहे स्थित एसबीआई बैंक शाखा के  मुख्य प्रबंधक अशोक  मीणा का जयपुर ट्रांसफर होने पर विदाई समारोह
आयोजित किया गया! 
खारी ग्राम बैंक के उप प्रबंधक घनश्याम  जिंदल के द्वारा श्रीफल व चांदी का सिक्का भेट कर अभिनंदन किया ! इस दौरान
हरलाल मीना,  प्रमोद  पांडे,  एसबीआई बैंक के  प्रबंधक जितेंद्र  सोनी,  हुरडा बैंक के प्रबंधक भगवानदास  सोनगरा, राजाराम वैष्णव सहित स्टॉप गण  व्यापारी व कई औद्योगिक ईकाइयों के प्रतिनिधि मौजूद थे!




 
   
 !doctype>
   
!doctype>


