ग्राम बराटीया के सेन समाज मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित!
गुरुवार, 1 जून 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम बराटीया के सेन समाज मंदिर में मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित।
सेन समाज मंदिर बराटिया में श्री श्याम जी महाराज ,श्री नारायणी माता ,श्री सेन जी महाराज की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया! धार्मिक कार्यक्रम में हुरडा पंचायत समिति प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ने शिरकत की जहाँ ग्राम वासियों एवं समाज के पंच पटेलों सहित मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।
प्रधान राठौड़ ने वर्षों से चली आ रही मांग को पूरी करते हुए मंदिर परिसर के सामने एक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए तत्काल ही ₹7 लाख वितीय स्वीकृति देने की घोषणा करने के साथ कनिष्क सहायक प्रकाश तिवाडी, ग्राम विकास अधिकारी मूलचंद बलाई को जल्द ही स्टीमेट तैयार करने के लिए आदेशित किया।सभी ने प्रधान राठौड़ का आभार प्रकट किया! इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष महावीर प्रसाद सेन , पूर्व सरपंच नारायण गुर्जर, सेन समाज के पदाधिकारी सहित ग्राम वासी मौजूद थे।