जन्मदिन पर विधायक ने किया तिलस्वां महादेव का अभिषेक
मंगलवार, 20 जून 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। विधायक गोपाल खंडेलवाल द्वारा अपने जन्मदिन पर तिलस्वां महादेव मंदिर पहुँच कर भगवान भोलेनाथ का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान सेअभिषेक किया गया।पुजारियों ने विधायक का परम्परानुसार अभिनंदन कर उच्च राजनीतिक सेवा का आशीर्वाद दिया।तिलस्वां ग्राम में पहुँचने पर ग्रामीणों द्वारा माला व साफ़ा बँधवा कर स्वागत किया। वहीं ट्रस्ट कार्यालय पर भी विधायक का स्वागत किया गया और केक काट कर जन्मदिन मनाया।
विधायक खण्डेलवाल ने इन्द्रपुरा स्थित श्री तिलस्वां नाथ गोशाला में गायों को हरा चारा व गुड़ की लापसी खिलाई ।
इस मौके पर आजीवन ट्रस्टी पूर्णाशंकर , मंदिर पुजारी नरेश पाराशर, घनश्याम पाराशर, मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश अहीर,सरपंच कैलाश रैगर , सीताराम बैरागी,एडवोकेट सुमित जोशी, वार्ड मेंबर गोपाल अहीर, श्याम लाल अहीर, युवा भाजपा नेता कुशल शर्मा , मनीष व्यास, आनंद पाराशर, मथुरा लाल अहीर , खाना अहीर जय किशन अहीर व गिरधर पाराशर समेत कई लोग मौजूद रहे।