खेत पर फसल की रखवाली के दौरान किसान की हुई मौत
कादेड़ा@ बागेश्वर जोशी। ग्राम सांकरिया में बीती बुधवार रात्रि को र खेत की फसल की रखवाली के लिए गया किसान मगर गुरुवार सुबह मृत अवस्था में मिला किसान।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सांकरिया में मोहनलाल पुत्र देबी लाल रेगर (उम्र 46 वर्ष) बुधवार 7 जून रात्रि को खेत पर ज्वार की फसल की रखवाली के लिए गया था मगर सुबह मृत अवस्था में मिला मृतक के छोटे भाई रामप्रसाद रेगर ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि मेरा बड़ा भाई मोहनलाल पुत्र देबी लाल रेगर रोजाना रात्रि को खेत में ज्वार की फसल की रखवाली के लिए जाता था और सुबह वापस घर आ जाता था। मगर गुरुवार 8 जून सुबह 8:00 बजे तक भी वापस घर नहीं लौटा तो मैंने खेत पर जाकर देखा तो वहां चारपाई पर मेरा बड़ा भाई देवीलाल लेटे हुए दिखाई दिया तो मैंने उसे उठाने की कोशिश की मगर नहीं उठे फिर मैंने घरवाले व गांव वालों को सूचना दी इस दौरान घर वाले वह गांव वाले खेत पर पहुंचे तो उन्होंने भी उठाने की कोशिश की और अच्छी तरह देखने पर पता चला कि वह मृत अवस्था में दिखाई दे रहा है। इस पर हमने केकड़ी सदर थाने में सूचना दी।
सूचना पर थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा मय जाब्ते के ग्राम सांकरिया में मृतक के घर पहुंचकर पूछताछ की इस पर मृतक के छोटे भाई राम प्रसाद व घर वालों ने किसी पर किसी भी प्रकार की शंका नहीं होना बताया बाद में पुलिस ने मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए केकड़ी के जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर मृतक का पोस्टमार्टम किया गया व पुलिस ने पंचनामा की रिपोर्ट तैयार की तथा शव परिजनों को सौंप दिया तथा अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना शेष है।