-->
मंसूरी विकास बोर्ड की मांग को लेकर पैदल निकले यात्रियों का कंवलियास में स्वागत किया गया!

मंसूरी विकास बोर्ड की मांग को लेकर पैदल निकले यात्रियों का कंवलियास में स्वागत किया गया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  मंसूरी विकास बोर्ड के गठन की मांग को लेकर जिला मुख्यालय भीलवाड़ा से जयपुर की  पैदल यात्रा पर जाने वाले मुबारक मंसूरी उपरेड़ा का  राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम  कवलियास में ऑल इंडिया मंसूरी समाज की ओर से साफा और माला पहना कर स्वागत अभिनंदन  किया व यात्रा की सफलता की शुभकामनाएं दी।
 इस दौरान आंंल इन्डिया मंसूरी समाज राजस्थान प्रदेश सरपरस्त हाजी जवरी खान मंसूरी खेजड़ी, गनी मोहम्मद मंसूरी ,अरमान मोहम्मद मंसूरी कोठियां ,शरीफ मोहम्मद मंसूरी ,नवाब अली मंसूरी कुन्डियां कलां, सरदार मोहम्मद जी मंसूरी टोकरवाड़ , मुमताज मोहम्मद मंसूरी भगवानपुरा, हनीफ जी मंसूरी,लियाकत अली मंसूरी,शरीफ मोहम्मद मंसूरी पारलिया खेड़ा ने मुबारक अली  व हाजी जवरी खान मंसूरी   चांद मंसूरी के परिवार द्बारा इस्तबाल कर साथ दिया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article