श्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखावत का जन्मदिन सेवा कार्य के साथ मनाया गया
मंगलवार, 27 जून 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महा सभा के महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती भँवर शेखावत का जन्मदिवस, जिला अध्यक्ष माया राठौड़ के नेतृत्व में संगठन की सभी मातृशक्ति ने विभिन्न सेवा कार्य के साथ बड़े उल्लास से मनाया गया! महासभा महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखावत के जन्मदिवस पर विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण व सेवा कार्य एवं गायों की सेवा की गयी ! ज़िला अध्यक्ष माया राठौड़ ने बताया के जन्मदिवस पर वृक्षारोपण करना एक अच्छा विकल्प है जो हमारे पर्यावरण के लिए ज़रूरी भी है ! इस दौरान समाज सेविका मंजू राजावत, हुरडा तहसील अध्यक्ष मीना राठौड़, आसींद तहसील अध्यक्ष मनीषा चुंडावत, नरेंद्र कवर कोषाध्यक्ष, भगवत बाईसा, भेरू कंवर , सोनू कंवर, सागर कंवर, ललिता राठौड़, गोपाल कंवर, राजवीर सिंह सभी ने दस दस पौधे लगाने की जिम्मेदारी ली !