-->
अभिभाषक संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर गुलाबपुरा को भीलवाड़ा जिले में ही रखने की मांग की

अभिभाषक संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर गुलाबपुरा को भीलवाड़ा जिले में ही रखने की मांग की

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)    स्थानीय अभिभाषक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन देकर    गुलाबपुरा उपखंड को भीलवाड़ा जिले में ही रखने की मांग की गई!अभिभाषक संघ  के अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा  के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने एसडीएम विनोद कुमार मीणा को मुख्यमंत्री गहलोत के नाम का ज्ञापन देकर  गुलाबपुरा को भीलवाडा जिले में रखने की मांग की ।   मुख्यमंत्री के  आदेशानुसार 19 नए जिलो का निर्माण किया , जिसमें  शाहपुरा  को नया जिला घोषित किया गया है । उपखण्ड गुलाबपुरा में वर्तमान में न्यायिक क्षेत्र में हुरडा, आसीन्द, बदनौर व रायला का न्यायिक क्षेत्र  अपर जिला एवं सेशन न्यायालय गुलाबपुरा एंव 2 लाख से अधिक  मूल्य के सिविल मामले  वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश के क्षेत्राधिकार में आते हैं । शाहपुरा जिला बनने पर उक्त सभी क्षेत्राधिकारों में परिवर्तन होगा। जिसके क्षेत्र के सैंकड़ों पक्षकारों को अपने सिविल व आपराधिक प्रकरणों के लिये अन्यत्र भटकना पडेगा व साथ ही गुलाबपुरा में अधिवक्ताओं के हित भी प्रभावित होगें । जिससे आमजन को यातायात समस्याओं सहित व आर्थिक नुकसान भी उठाना पडेगा ।  उपखण्ड गुलाबपुरा को भीलवाड़ा में ही रखे जाने का आदेश प्रदान कराने की मांग की है । इस दौरान अभिभाषक संघ  सचिव राजकुमार वैष्णव, पुस्तकालय सचिव रामगोपाल चौधरी, ललित धनोपिया, विश्वदीपक सिंह,कुदरत अली, घनश्याम सिंह,अनुराग कांकरिया,रामदयाल जाट सहित अधिवक्तागण मौजूद थे ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article