रंगरेज समाज चोखला खारी का ढावा का प्रतिभा सम्मान समारोह 16 जूलाई को
रविवार, 2 जुलाई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) रंगरेज समाज सेवा समिति खारी का ढावा द्वारा अंजुमन अशरफिया मदरसा गुलाबपुरा में मीटिंग आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता हाजी चांद टांक कोठियां ने की। समिति द्वारा रंगरेज समाज चोखला खारी का ढावा का प्रतिभा सम्मान समारोह 16 जुलाई को सुबह 10:00 बजे सुमित्रा पैलेस गुलाबपुरा में आयोजित किया जाएगा। सेक्रेटरी युनुस मोहम्मद नीलगर ने बताया कि इस कार्यक्रम में चोखला खारी का ढावा की करेड़ा , आसींद, बदनोर,हुरड़ा, शाहपुरा , फुलिया, बनेडा, मसूदा व भीनाय तहसीलों के 37 गांवो की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। मीटिंग में सदस्यों द्वारा मौलाना मुमताज कादरी के आथित्य में कार्यक्रम का पोस्टर भी विमोचन किया गया। आवेदन की अंतिम तारीख सर्व सम्मति से 9 जुलाई तक बढ़ाई गई।इस मौके पर कोषाध्यक्ष हाजी कमरुद्दीन , हाजी नुर मो , हाजी समसुदीन , हाजी युसुफ , रफीक ,गनी मो, गुलजार , एडवोकेट युनुस , एडवोकेट दाऊद , अध्यापक शब्बीर , अध्यापक वफात , असलम गोरी आईटीआई, जमाल ,शोकत ,इशाक , अकरम , मंजूर , सलीम ठेकेदार, इस्लाम ठेकेदार, रफीक , शब्बीर मो, इकबाल , एजाज कंपाउंडर ,निसार मो, इकराम ,इस्लाम सहित समिति के सदस्य मौजूद थे।