एवीवीएनएल का वॉक फॉर हेल्थ 22 को
शुक्रवार, 21 जुलाई 2023
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। राजस्थान सरकार की 'स्वस्थ राजस्थान-समृद्ध राजस्थान' संकल्पना के दृष्टिगत अजमेर डिस्कॉम ने अभिनव पहल करते हुए अजमेर डिस्कॉम के अधीन सभी जिलों में कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए 'स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम' आयोजित करने का नवाचार करने का निर्णय लिया है।
एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि 22 जुलाई को प्रातः 6 बजे से चित्तौड़गढ़ वृत के अधीनस्थ सभी कार्यालयों में ''वॉक फॉर हेल्थ'' स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम जिला कलक्टर कार्यालय से इंदिरा गांधी स्टेडियम तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें चित्तौड़गढ़ शहरी क्षेत्र के अधीन कार्यालयों के सभी विंग के अधिकारी-कर्मचारीगण शत-प्रतिशत इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। तत्पश्चात वृत कार्यालय एवं प्रत्येक खंड एवं उपखंड कार्यालयों व 33/11 केवी उप केंद्रों पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।